16 Views
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आशु शर्मा के आदेशानुसार तथा जिला योग कॉर्डिनेटर डॉ. सुरेंद्रपाल नागर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को योग व्यायामशाला फूलका व नटार में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल सहित विभिन्न पारंपरिक खेलों में भाग लिया। साथ ही योग आसनों का अभ्यास भी कराया गया, जिससे बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास के महत्व को समझाया गया।
आयोजन के दौरान आयुष योग सहायक साहिल कुमार व लवकेश ने बच्चों को खेलों के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। बच्चों ने भी पूरे जोश और ऊर्जा के साथ खेलों में भाग लेते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस को यादगार बनाया।
डॉ. सुरेंद्रपाल नागर ने बताया कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस बनाए रखते हैं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक समरसता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने बच्चों को रोजाना योग और खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
Post Views: 13