Home » देश » राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में कंप्यूटर साइंस विषय परिषद का गठन

राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में कंप्यूटर साइंस विषय परिषद का गठन

Facebook
Twitter
WhatsApp
20 Views
सिरसा, 30 अगस्त 2025: राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डॉ सज्जन कुमार सेलवाल की अध्यक्षता में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से कम्प्यूटर साइंस विषय परिषद का गठन किया गया। महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी प्रोफेसर मोनिका गिल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से पांच विभिन्न पदों जैसे कि प्रधान, उप- प्रधान, सचिव , उप- सचिव व वित्त-सचिव पर क्रमशः सिमरन बीएससी तृतीय, रितिका बीसीए द्वितीय, रिया बीसीए तृतीय, शरनदीप बीसीए तृतीय, दीपिका बीसीए प्रथम का चुनाव किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व विभिन्न विषयों जैसे Artificial Intelligence, Impact of Social Media in daily life, Technology, Chatgpt आदि पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रोफेसर संदीप कुमार व प्रोफेसर यादविन्द्र सिंह ने निर्णायक (जज) की भूमिका निभाते हुए इस विषय की नई कार्यकारिणी का चयन एवं गठन किया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन विभागाध्यक्ष श्रीमती शिवानी एवं डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। दोनों ने इस सोसायटी के गठन के महत्व एवं लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह सोसायटी विद्यार्थियों को नई तकनीकों से जोड़ने, अकादमिक माहौल को और अधिक समृद्ध बनाने तथा विद्यार्थियों की रचनात्मक व नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी। श्री ओम प्रकाश ने पूरे कार्यक्रम के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल पर चर्चा विषय पर एक विशेष सभा एवं शतरंज प्रतियोगिया का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय परिवार व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ कपिल कुमार सैनी ने अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के अद्वितीय योगदान का स्मरण किया। कार्यक्रम के संयोजक एंव खेल विभाग के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने खेलों के माध्यम से व्यक्तिगत विकास और करियर सम्भावनाओ के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर एक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कृतिका ने प्रथम, डिम्पल ने द्वितीय तथा महक रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रोफेसर शिवानी, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर किरण बाला आदि स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices