लायंस क्लब सिरसा ने टीचर्स डे पर शिक्षकों को किया सम्मानित
सिरसा। लायंस क्लब सिरसा की ओर से टीचर्स डे के उपलक्ष्य में श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के प्रधान कृष्ण गुंबर ने क्लब की ओर से स्कूल के शिक्षकों को समाज में उनके द्वारा दिए जा रहे अमूल्य सहयोग के लिए सम्मानित किया। कृष्ण गुंबर ने कहा कि हमारे पहले गुरु हमारे माता-पिता हैं, क्योंकि वह हमें जीवन भर का ज्ञान देते हैं। दूसरा गुरु हमारे शिक्षक हैं और हमें सदैव इनका ऋणी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वे हमें केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी देते हैं। हमें सही और गलत का अंतर सिखाते हैं। हमें लगातार प्रेरित करते हैं। हमारे सपनों को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। उनका समर्पण और मेहनत ही हमारे भविष्य की नींव है। गुरुजनों के समर्पण भाव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक बनें, अच्छे वातावरण को ग्रहण करें, ताकि अपने उद्देश्य को प्राप्त करके अपना, अपने माता-पिता व महाविद्यालय का नाम रोशन करें, ताकि हम युवा वर्ग एक अच्छे समाज व अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकें। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन की भूमिका अहम है। यह लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रथम सीढ़ी है। उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेकर एक अच्छा इन्सान बनने की प्रेरणा दी। स्कूल की डायरेक्टर शशि सचदेवा ने क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की। इस मौके पर आशा गुंबर, प्रदीप मेहता, न्यूतन मेहता, नकुल मोहंता, विवेक बांसल, नीता बांसल, पुनीत मित्त्तल, नीरू मित्त्तल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।