Home » देश » कांडा बंधुओं ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

कांडा  बंधुओं ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
12 Views
 जीवन में जीने की और कामयाब बनने की शिक्षा सिर्फ गुरु ही देता है: कांडा
 पूर्व मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता व श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने देश – प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि गुरु का स्थान माता-पिता, भगवान सबसे ऊपर है। हमें जन्म माता-पिता से मिलता है लेकिन हमे जीवन में जीने की शिक्षा, कामयाब बनने की शिक्षा सिर्फ गुरु देता है। शिक्षक सिर्फ वही नहीं होता है जो हमे सिर्फ स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाये, शिक्षक वो भी है जो हमे जीवन जीने की कला सिखाता है।
उन्होंने कहा कि हम सब की लाइफ में गुरुओं का अपना एक अलग ही महत्व होता है। एक शिक्षक चाहे तो अपने छात्र का जीवन बना दे और अगर चाहे तो बिगाड़ भी सकता है। कामयाबी तक तो हर कोई पहुंचना चाहता है लेकिन कामयाबी की उन सीढिय़ों पर चलना सिर्फ हमारे गुरू ही हमें सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का कहना था कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। यही नहीं वो ये भी कहते थे कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। अत: विश्व को एक ही ईकाई मानकर शिक्षा का प्रबंध किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices