Home » देश » आसान नाइट स्किन केयर रूटीन

आसान नाइट स्किन केयर रूटीन

Facebook
Twitter
WhatsApp
18 Views

त्वचा को सही देखभाल ना मिले, तो उसकी चमक कम होने लगती है। चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए रोजाना रात को सोने से पहले आपको 5 स्टेप्स वाला आसान स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। आइए जानें, रात को सोने से पहले स्किन केयर कैसे करें? अपने चेहरे को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए क्या आप भी हर तरह के घरेलू नुस्खे आजमाकर थक चुकी हैं? घरेलू उपायों के साथ-साथ आप ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए हुए इस नाइट स्किन केयर रूटीन को अपना सकती हैं। यह रूटीन आपके चेहरे की रंगत को निखारकर उसे प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाने में मदद करेगा।
कौन नहीं चाहता कि उसकी स्किन पर प्राकृतिक निखार और फ्रेशनेस दिखे। लेकिन दिन भर की थकान और पॉल्यूशन की वजह से स्किन डल पड़ने लगती है । लेकिन ऐसे में रात को स्किन केयर रूटीन अपनाने से स्किन रिपेयर हो सकती है । स्किन रिपेयर के लिए रात का समय बेस्ट है ।
ये है बेस्ट नाइट स्किन केयर रूटीन, कुछ ही दिनों में मिलेगी साफ और दमकती हुई त्वचा | Best night skin care routine to get clear and glowing skin in few days

रात के समय जब आप सो रहे होते हैं तब आपकी स्किन खुद अपनी हीलिंग कर रही होती है। स्किन पर ग्लो लाने के लिए रात के समय में क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग जरूर करें। साथ में कोई बेस्ट स्किन सिरम का प्रयोग करें। न केवल आपकी स्किन हाइड्रेट होगी, बल्कि उस पर पड़े हुए रिंकल्स और पिंपल्स भी कम होंगे

5 मिनट वाला नाइट स्किन केयर रूटीन

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी त्वचा का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है। प्रदूषण और तनाव के कारण त्वचा बेजान और रूखी होने लगती है, जिससे चेहरे की चमक कहीं खो जाती है, लेकिन ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा का मानना है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 5 मिनट का यह नाइट स्किन केयर रूटीन अपनाकर अपनी त्वचा को फिर से ग्लोइंग बना सकती हैं। इस रूटीन को रोजाना रात में सोने से पहले फॉलो करना है।

स्किन को एक्सफोलिएट करें

एक्सफोलिएशन त्वचा की खूबसूरती के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, लेकिन इसे रोज नहीं करना चाहिए। हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएट करना काफी होता है। एक्सफोलिएशन से त्वचा की ऊपरी परत पर जमा डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, जिससे त्वचा साफ और चमकदार दिखती है।

आइब्रो और पलकों के लिए नारियल का तेल

घनी और खूबसूरत आइब्रो और पलकें आपके चेहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती हैं। रोजाना रात में सोने से पहले अपनी उंगली पर थोड़ा सा जैतून का तेल या नारियल का तेल लेकर उसे अपनी पलकों और आइब्रो पर धीरे-धीरे लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices