Home » देश » प्राचीन श्री श्याम मंदिर से शुक्रवार रात्रि खाटू धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना

प्राचीन श्री श्याम मंदिर से शुक्रवार रात्रि खाटू धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views

सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर से शुक्रवार रात्रि खाटू धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना किया गया। बाबा श्याम के जयकारों और भक्ति भाव से गूंजते वातावरण में सभी भक्तों ने यात्रा की शुरुआत की। यह बस सिरसा से रवाना होकर रींगस, राजस्थान पहुंचेगी, जहां से समस्त श्याम भक्त श्याम निशान ध्वजा लेकर खाटू धाम तक पैदल यात्रा करेंगे। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मंदिर की संरक्षक श्रीमती तारा शर्मा ने बाबा श्याम की ध्वजा दिखाकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की कृपा से हर महीने भक्तजन खाटू धाम की यात्रा कर रहे हैं और यह आस्था का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। वे बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। यात्रा के दौरान भक्त भजन कीर्तन करते हुए रींगस से खाटू धाम तक निशान ध्वजा पदयात्रा में बाबा श्याम के श्री चरणों मे प्रार्थना करेंगे, व मंगल कामनाएं करेंगे। इस मौके पर भारती शर्मा, मनीष सोनी, रवि मिमानी, कमल योगी, समीर सिंगल, राजू शर्मा, बजरंग पारीक,  इत्यादि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि समस्त श्री साँवरिया के सेवादार बस सेवा समिति द्वारा यह बस बिना लाभ हानि के आधार पर चलाई जा रही है। बस समिति सभी श्याम भक्तों की सेवा में लगभग पिछले 17 वर्षों से ततपर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices