30 Views
-शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित, एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
एशिया हॉकी कप में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी राजेन्द्र सिंह का स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने उन्हें शॉल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर राजेंद्र सिंह के पिता सुखदेव सिंह व माता अमनदीप कौर भी मौजूद रही।
हाल ही में बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया हॉकी कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस उपलब्धि में राजेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्वागत समारोह के दौरान खेल विभाग से अधिकारी और कोच मौजूद रहे। सभी ने राजेन्द्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन से आने वाली युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि राजेन्द्र सिंह आगे भी देश के लिए इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर खेल जगत में नई ऊंचाइयों को छुएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और उनके लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और राजेन्द्र सिंह जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से प्रेरणा लें। इस अवसर पर नेशनल कॉलेज से प्रो. बलदेव सिंह, कोच हरविंदर सिंह, शंकर सैनी, रणजीत सिंह, खजान सिंह, मुनीष, रेशम व अनिल आदि उपस्थित थे।
Post Views: 27