सिरसा। पिछले 26 वर्षों कि तरह इस वर्ष भी श्राद्ध पक्ष में पितरों कि सद्गति व विश्व कल्याण हेतु श्री मदभागवत कथा का आयोजन श्री बंशीवट कथा समिति द्वारा प्रभात में किया जा रहा है। कथा से पूर्व श्री बंशीवट मंदिर के प्रांगण से भव्य कलश पूजन कर शहर में कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु महिलाएं श्री बंशीवट मंदिर में एकत्रित हुई। कलश यात्रा में 51 महिलाएं bअपने सिर पर मंगल कलश धारण किए चल रही थीं। उनके पीछे श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष हाथ में धर्म पताका लिए लेकर चल रहे थे। धर्म प्रेमी लोग सुंदर भजनों का उच्चारण कर रहे थे। बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों, धार्मिक धुनों ने माहौल को भक्तिनुमा बना दिया। यह कलश यात्रा जहां से गुजरी लोगों ने bफूल बरसाकर स्वागत किया। कथा का रस पान अपनी ओजस्वी वाणी से कथा व्यास पंडित सुगन शर्मा प्रतिदिन 17 सितम्बर तक रोजाना सायं 3 बजे से 6 बजे तक करेंगे। कथा समिति के प्रधान इंद्रकुमार चिढ़ावेवाला, उप प्रधान सुनील गोयल, राधेश्याम बंसल, संजय तायल, रामकुमार जैन, संदीप सोनी, संजय गोयल, दयानन्द, राजेंद्र जिंदल, कृष्ण जिंदल, कमल सिंगला, भवानी शंकर साहुवाला, तरुण बगड़िया, हीरा लाल शर्मा, दीपक शर्मा गोविंद वर्मा, रामअवतार भोलूसरिया, अश्विनी उपवेजा, मोहित सोलंकी व शहर के गणमान्य धर्म प्रेमी सज्जन मौजूद थे।