Home » देश » घग्घर के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा के लिए बरती जा रही पूरी सतर्कता

घग्घर के जलस्तर और तटबंधों की सुरक्षा के लिए बरती जा रही पूरी सतर्कता

Facebook
Twitter
WhatsApp
24 Views
जिला में घग्घर नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ है, वीरवार को दोपहर दो बजे सरदूलगढ़ प्वाइंट पर लगभग 34060 क्यूसिक, वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 23000 क्यूसिक पानी चल रहा है। प्रशासनिक अधिकारी व सिंचाई विभाग की टीमें दिन-रात तटबंधों पर गश्त कर रही हैं और पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा हिसार घग्घर ड्रेन पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है। जिला में घग्गर के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि तटबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। अधिकारियों और सिंचाई विभाग की टीमें लगातार निगरानी में जुटी है। घग्गर के जलस्तर व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर जहां भी आवश्यकता हो, वहां पर संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। घग्गर नदी व ड्रेन, नहरों की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
उपायुक्त ने आमजन से आह्वान किया कि कहीं कटाव या पानी के रिसाव की आशंका हो तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices