Home » देश » सिरसा की बेटी कविता ने सीएसआईआर यूजीसी नेट/जेआरफ में हासिल की 53वीं रैंक

सिरसा की बेटी कविता ने सीएसआईआर यूजीसी नेट/जेआरफ में हासिल की 53वीं रैंक

Facebook
Twitter
WhatsApp
16 Views

गांव चौबुर्जा निवासी कविता ने लाइफ  साइंस में बनाया कीर्तिमान
सिरसा। शिक्षा के क्षेत्र में सिरसा का नाम रोशन करते हुए गांव चौबुर्जा निवासी मा. मदन कड़वासरा की पुत्री कविता कड़वासरा ने सीएसआईआर यूजीसी नेट/जेआरफ परीक्षा में ऑल इंडिया 53वीं रैंक हासिल की है। कविता ने यह शानदार उपलब्धि लाइफ  साइंस विषय में प्राप्त की, जिससे उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। कविता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की और 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई जीपीएम स्कूल माधोसिंघाना से पूरी की। इसके बाद उन्होंने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से बीएससी और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में डिग्री हासिल की। कविता ने बताया कि यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। उनका लक्ष्य आईआईटी या आईआईएससी  जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पीएचडी कर देश की सेवा करना है। कविता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उनका कहना है कि निरंतर मेहनत, आत्मविश्वास और धैर्य से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। कविता के भाई अरविन्द कड़वासरा वाईएमसीए से बीटेक और बहन गीता कड़वासरा बीएएड कर रही हैं। परिवार और गांव में कविता की इस उपलब्धि पर जश्न का माहौल है। कविता की इस सफलता ने युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices