सिरसा। भीम आर्मी संगठन की ओर से ऐलनाबाद से सतपाल गौड़ को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी गई है। अपनी नियुक्ति पर सतपाल गौड़ ने मा. चंद्रशेखर आजाद रावण, सांसद नगीना व विनयरतन सिंह भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष कमलकुमार बराड़ा और अपने सभी सहयोगियों, कार्यकर्ताओं और संगठन के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जो मुझ पर विश्वास और भरोसा जताया है, वह मेरे लिए न केवल सम्मान की बात है, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। यह नियुक्ति मेरे लिए एक नई प्रेरणा और दायित्व का प्रतीक है। मैं पूर्ण निष्ठाए समर्पण और उत्साह के साथ संगठन के उद्देश्यों को साकार करने के लिए कार्य करूंगा। शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन और सहयोग से इस दायित्व को पूरी लगन से निभाने का प्रयास करूंगा, ताकि बाबा साहेब व मा. कांशीराम की विचारधारा, नीतियों और लक्ष्यों को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।