सिरसा । ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने कहा कि सभी को इस धरती पर आदिशक्ति ने भेजा हैं इसलिए हमारे देश ने पूरा विश्व हमारा परिवार का संदेश दिया । आदिशक्ति ने ही पृथ्वी की रचना की हैं । प्रो गणेशी लाल हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित भोग सरामणि कार्यक्रम में पहुंचे थे और बच्चों का मार्गदर्शन किया। सिंगला परिवार की तीनों पीढ़ियों प्रो गणेशी लाल, पुत्र मनीष सिंगला व पौत्र लक्ष्य सिंगला का स्कूल प्रशासन ने भव्य स्वागत किया। सर्वप्रथम शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रो गणेशी लाल ने कहा कि माँ आदिशक्ति का रूप हैं और आप उस आदिशक्ति की संतान हैं। इसलिए अगर उस आदिशक्ति की पूजा करनी हैं उनका आशीर्वाद लेना हैं तो अपनी माँ को डटकर पूजा करें। आज यह संकल्प लें कि माता पिता की दिल से पूजा करेंगे।उनका सम्मान करेंगे । उन्होंने कहा कि जहां बेटियां को पूजा होती हैं उनका सम्मान होता हैं तो वहाँ भगवान भी प्रसन्न होते हैं, क्योंकि वे माँ भगवती का रूप हैं । मनीष सिंगला ने इस मौके पर कहा कि अगर का धरती पर भगवान है तो वो माँ हैं। अगर इसकी पूजा कर ली तो समझिए भगवान की पूजा कर ली। बड़ों का आदर करें । मनीष सिंगला ने सफलता के मूलमंत्र देते हुए कहा एक पुष्प माता श्री के चरणों में और सुबह पहला निवाला माता श्री को भोग लगाकर दिन की शुरुआत करे तो पूरी कायनात आपके साथ होगी। अहंकार दुखों का कारण है जीवन को आनंदित बनाना है एक उत्सव बनाना है तो अहंकार का त्याग करना होगा। दिन में दस मिनट प्रकृति की गोद में बैठकर मौन धारण करने से मश्तिष्क का सम्पूर्ण विकास होगा। ये तीनो कार्य आपको सिद्धि की प्राप्ति की और ले जायेंगे। मनीष सिंगला ने माँ को समर्पित भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान बच्चों की अपने हाथ से भोजन खिलाया गया । इस मौके पर निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, सरपंच दरिया सिंह, प्राचार्य कृपा राम, प्रवक्ता रोहताश, महेंद्र, अमित कुमार, सुदेश, योगेश बिजारनिया, रणवीर, मिलाप, देवीलाल, उषा, सुमन, अमनदीप कौर, राजेंद्र धींगड़ा इत्यादि मौजूद थे।