एएनसी स्टाफ डबवाली ने मेडिकल नशे पर कड़ा प्रहार करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार सवार युवक को नशे में प्रयुक्त होने वाली 5,700 गोलियों व कैप्सूल के साथ अनाज मंडी कालांवाली से किया काबू
डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ का कार्य पूरे जोर शोर से किया जा रहा है । इसी अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने मेडिकल नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए कार मार्का स्विफ्ट डिजायर सवार युवक को नशे में प्रयुक्त होने वाली 5700 गोलियों व कैप्सूल के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान हैप्पी गर्ग उर्फ गुरी पुत्र तरसेम सिंह निवासी वार्ड नं 07 मंडी कालांवाली के रूप में हुई है ।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली उप नि. सूबे सिंह ने बताया कि एएसआई गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में एक टीम गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों के लिए अनाज मंडी कालांवाली में मौजूद थे कि उन्होंने नाकाबंदी के दौरान चेकिंग के लिए एक कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई तो कार चालक युवक के पास से नशे में प्रयुक्त होने वाले 4,800 गोलियां टेक्डोल व 900 कैप्सूल सिग्मा बरामद हुए । जो मौका पर ड्रग इंस्पेक्टर सुनील मेहला को बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।
एएनसी स्टाफ प्रभारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर की आड में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । डबवाली पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें । इसके अलावा कई नशीली गोलियां एन.डी.पी.एस. एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें । अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें