नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम में जिला सिरसा ने हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि गत 13 अगस्त को मनाई गई नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम में मिली।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान सरकार का बहुत महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसमें सिरसा वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सिरसा को पहले पायदान पर पहुंचाया और नशा मुक्त समाज के लिए सक्रिय भागीदारी के लिए कदम बढाया है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, सामाजिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों, पंचायतों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के योगदान की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि सिरसा की यह उपलब्धि आने वाले समय में पूरे प्रदेश और देश के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी और नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जहां कुल 76001 नागरिकों ने नशा मुक्ति की शपथ ली। इनमें से अकेले जिला सिरसा से 35 हजार नागरिकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर नशा मुक्ति की शपथ ली, जो कि पूरे देश के किसी भी जिले से हुई सर्वाधिक भागीदारी रही। उन्होंने बताया कि गत दिवस हुई बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी व विभाग की एसीएस जी.अनुपमा ने भी जिला की सराहना की है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सिरसा जिले में व्यापक स्तर पर गतिविधियां आयोजित की गईं। स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों, खेल विभाग से जुड़े संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। इसके अलावा, सभी शपथ लेने वालों के नाम नशा मुक्त भारत अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत किए गए थे।
————
एसडीएम ने हिसार घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन का किया निरीक्षण
सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने शुक्रवार को गांव चाहरवाला, तरकांवाली, शाहपुरिया और नाथूसरी कलां के साथ लगते हिसार-घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ड्रेन की मौजूदा स्थिति, पानी के बहाव और तटबंधों की मजबूती का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रेन के किनारों पर नियमित निगरानी रखी जाए और कहीं भी रिसाव या दरार दिखाई दे तो तुरंत मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए।
एसडीएम राजेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह से सजग और तत्पर है। ड्रेन की सुरक्षा और क्षेत्र से तेज़ी से जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता होगी, वहां अतिरिक्त संसाधन और मशीनरी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
————-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गांव गुडियाखेड़ा में लगाया मेडिकल कैंप, ग्रामीणों को दी कानूनी सहायता की जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को गांव गुडियाखेड़ा में राहत एवं सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि डिप्टी एलएडीसी वंदना मोंगा, असिस्टेंट एलएडीसी अमित, पैनल एडवोकेट रोहित कुमार व रवि कुमार ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान सिविल अस्पताल सिरसा के सहयोग से गांव में मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें सीएमओ कार्यालय से डॉ. रिधिका वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की।
ग्रामीणों को बताया गया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकुला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरसा द्वारा वर्षा से प्रभावित लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता, वित्तीय सहायता व मुआवजे के लिए सरकार के समक्ष अर्जी देने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002, 9588739002 और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी गई ताकि जरूरत पड़ने पर वे संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकें।