13 Views
सिरसा। प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि भाजपा राज में चहुंओर अराजकता का माहौल है। प्रदेश में अपराध का बोल बाला है। आए दिन हत्या, लूट, डकैती, चोरी, छीनाझपटी, दुष्कर्म जैसी वारदातें घटित हो रही हैं, जिसने शांतप्रिय प्रदेश को अशांत कर दिया है। जारी बयान में मोहित ने कहा कि प्रदेश के हालात काफी नाजुक हैं और यह सब सरकार की लचर कार्यप्रणाली का ही नतीजा है। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और खुले में शौच मुक्त भारत जैसे नारे दे रही है, जबकि दूसरी तरफ स्कूलों में शौचालय व पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। मोहित ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ आंकड़ों का खेल खेल रही है। धरातल पर कोई काम नहीं कर रही। सरकार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रही है। जनता को गुमराह किया जा रहा है। मोहित शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ हर क्षेत्र में सुविधाएं देने में विफल साबित हुई है। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके हैं और इसमें पढऩे वाले बच्चे सुरक्षित नहीं। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ का टोटा है। रोजगार ना मिलने से युवा नशे व अपराध की राह पकड़ रहा है। मोहित शर्मा ने कहा कि इन तमाम विकट हालातों से प्रदेश को कोई बाहर निकाल सकता है, तो वह कांग्रेस पार्टी ही है।
Post Views: 10