समस्त हरियाणा में उत्साह का माहौल, गांव-गांव में पहुंचेगी बसें, नि:शुल्क होगी यात्रा
सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा विधानसभा से प्रत्याशी रहे रोहताश जांगड़ा ने कहा कि सरकार की ओर से विश्वकर्मा भगवान की जयंती का राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के नेतृत्व में तैयारी पूरी चल रही है और बड़ी संख्या में विश्वकर्मावंशी शामिल हो रहे हैं। इसमें सुथार, रामगढिय़ा, तरखान, जांगड़ा, धीमान, स्वर्णकार, पांचाल सहित मिस्त्री और निर्माणकार व विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज हित में कार्य करने वाले सभी लोग इसमें हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। आज हर गांव शहर में आयोजन को लेकर उत्साह है और आने वाली 17 सितंबर का इंतजार है। विश्वकर्मा जयंती उत्सव में शामिल होने के लिए महोत्सव जैसा माहौल है। इसके लिए गांव गांव और शहर शहर में बसे पहुंचेगी और नि:शुल्क यात्रा होगी। भाजपा नेता और विश्वकर्मा जयंती समारोह आयोजकों में शामिल रोहतास जांगड़ा ने कहा कि हर वर्ग के लोगों की खुशी है, लेकिन खासकर कांग्रेस के लिए चिंता की विषय बनी हुई है। उन्हें अपनी राजनीति की परेशानी नजर आ रही है, जबकि भगवान विश्वकर्मा जयंती सभी हरियाणा वासियों का अपना कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम की सेवा और विश्वकर्मा जी कृपा से सभी को खुशी का अहसास हो रहा है। वहीं काग्रेस नेता के बयान इसका प्रमाण है कि हमारे कांग्रेस पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी को ओबीसी विरोधी बताकर अपनी खीज निकाल रहे हैं। सामूहिक आयोजन में ऐसा नहीं होना चाहिए, बल्कि सभी को साथ आना है। रोहतास जांगड़ा ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती का राज्य स्तरीय आयोजन में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता खुद शामिल हो उन्हें हम करबद्ध निमंत्रण देते हैं। यह सामाजिक कार्यक्रम है, इसमें उपस्थित रहकर समाज के प्रति चलाई जा रही सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह से समझा जा सकता है। इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई कमी लगती है तो अवगत करवाया जाए। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व तथा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज और ओबीसी वर्ग को मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं और आगे भी उठाए जाएंगे। जांगड़ा ने कहा कि 17 सितंबर की विश्वकर्मा जयंती उत्सव की उपस्तिथि भीड़ ऐतिहासिक होगी।