कांडा परिवार द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जमकर की सराहना
सिरसा। जयदेव-सहदेव ट्रस्ट के प्रधान ललित जैन ने सिरसा शिवपुरी में चल रहे विकास कार्यों का मुआयना किया। श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने उन्हें पूरी शिवपुरी का मुआयना करवाया। उन्होंने कांडा परिवार द्वारा शिवपुरी में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की। ललित जैन ने कहा कि श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा स्वयं 5 से 6 घंटे शिवपुरी में खड़े होकर कामकाज की देखरेख कर रहे हंै। गोबिंद कांडा ने बताया कि दीपावली से पूर्व शिवपुरी के सौंदर्यकरण का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। अग्रवाल सभा सिरसा रजि. के प्रधान संजय गोयल ने जयदेव-सहदेव ट्रस्ट के प्रधान ललित जैन द्वारा शिवपुरी में सेवा कार्यों के लिए दी गई 11 लाख रुपए की राशि के लिए आभार जताया। यही नहीं समाजसेवी ललित जैन ने प्राचीन श्री गौशाला, सिरसा में स्थापित शिव मंदिर के निर्माण के लिए भी 11 लाख रुपए की सहयोग राशि दी। इस मौके पर नरसिंह बांसल, हरीप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण, संदीप, अरूण कुमार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।