13 Views
जिला पुलिस सिरसा द्वारा सम्पति विरुध अपराधो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना बडागुढा जिला सिरसा पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन आरोपियों गुरदीप उर्फ गदैली पुत्र बिल्लू सिंह , सुखप्रीत उर्फ गल्लू पुत्र सुखी सिंह सुखपाल उर्फ पाला पुत्र मन्दर सिंह वासियान बड़ागुडा सिरसा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा सामान बरामद किया है।
प्रबंधक थाना बढ़ागुढ़ा ने बताया की दिनांक 04.09.2025 को शिकायत कर्ता संजीव जांगड़ा पुत्र देशराज वासी भूथन हाल हंस कालोनी फतेहाबाद ने थाना बडागुढा में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी श्रीराम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर हाऊस नामक दुकान, जो बडागुढा में स्थित है, के ताले तोड़कर अज्ञात व्यक्ति वॉशिंग मशीन (ONIDA), फ्रिज (Whirlpool), LED (Dexan), कूलर (Vanshika), छत वाला पंखा (Gold Medal) व दो प्रेस (Rolex) चोरी करके ले गए। शिकायत पर थाना बडागुढा पुलिस ने तत्परता से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव सिंह द्वारा की गई गहन जांच के दौरान यह पाया गया कि तीन आरोपियों गुरदीप उर्फ गदैली पुत्र बिल्लू सिंह , सुखप्रीत उर्फ गल्लू पुत्र सुखी सिंह सुखपाल उर्फ पाला पुत्र मन्दर सिंह वासियान बड़ागुडा सिरसा ने एक साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया।तफ्तीश के दौरान आरोपीयों को गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ की गई। आरोपीयों ने अपना जुर्म कबूल किया और अपने चोरीशुदा सामान बरामद करवाया गया आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
Post Views: 11