16 Views
जिला पुलिस सिरसा द्वारा सम्पति विरुध अपराधो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना नाथुसरी चौपटा जिला सिरसा पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी पवन पुत्र धर्मपाल निवासी साहुवाला-II सिरसा को गिरफ्तार किया है।
प्रबंधक थाना नाथूसरी चोपटा निरक्षक राधेश्याम ने बताया की दिनांक 13.09.2025 को शिकायत कर्ता सुनील पुत्र चिरंजी लाल निवासी साहुवाला-II ने थाना नाथुसरी चौपटा में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, रात्रि लगभग 10 बजे के बाद पवन पुत्र धर्मपाल निवासी साहुवाला-II दीवार फांदकर घर में घुसे। आरोपी ने शिकायत कर्ता के भाई का मोबाइल फोन चोरी कर लिया । इस दौरान पकड़ने की कोशिश में आरोपी पवन का गमछा और एक चप्पल मौके पर छूट गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नाथुसरी चौपटा पुलिस ने उक्त अभियोग दर्ज करके जांच अधिकारी PSI अशोक कुमार ने तफ्तीश के आधार पर आरोपी पवन पुत्र धर्मपाल निवासी साहुवाला-II को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के हाथ पर चोट लगी पाई गई, जिसका उपचार सरकारी अस्पताल नाथुसरी चौपटा में करवाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और अपने चोरीशुदा मोबाइल बरामद करवाया गया आरोपी पवन को आज अदालत मे पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेजा गया । ।
Post Views: 13