सिरसा। तेरापंथ युवक परिषद, सिरसा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से देशभर में मानवता के कल्याण के लिए 17 सितंबर को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी, जिसमें साढ़े तीन लाख से अधिक यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। विश्व के इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब 68 देशों में एक साथ रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। अनेक संस्थाएं भी इस अभियान में सहयोग कर रही है। बड़ी बात ये है कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और वर्चुअली तौर पर वे इस मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी इस अभियान के हरियाणा संयोजक देवेंद्र डागा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उनके साथ हरियाणा कोच मक्खन लाल गोयल, अध्यक्ष कुनाल नोलखा, जैन स्कूल प्रबंधक हनुमान मल गुजरानी, स्थानीय संयोजक दीपक पुगालिया, पीयूष पुगालिया मंत्री तेरापंथ युवक परिषद व भास्कर गुजरानी संगठन मंत्री भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सिरसा में पांच स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जैन धर्मशााला, शिव शक्ति ब्लड बैंक, आचार्य चैरिटेबल ट्रस्ट, डबवाली व खैरेंका युवा क्लब शामिल हंै। अभियान के हरियाणा कोच मक्खन लाल गोयल ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से परिषद द्वारा मानवता के कल्याण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद संस्था अध्यात्म के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान के अभाव में कोई अमूल्य जिंदगी दम न तोड़े इसी उद्देश्य के साथ रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हंै। उन्होंने बताया कि इस बार रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे नशे की प्रवृत्त्ति को छोडक़र समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढक़र भाग लें।