बैठक में बनाई कार्यकारिणी, सीडीएलयू के कुलपति द्वारा किया गया वायदा जल्द होगा पूरा
सिरसा। सामुदायिक रेडियो श्रोता संघ 90.4 अपने रंगों में कई वर्षों बाद नजर आएगा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय क कुलपति विजय कुमार द्वारा श्रोताओं से मिलने के बाद 90.4 एफएम को चलने का वादा पूरा होने वाला है। प्राचीन परंपरा मुताबिक श्राद्ध पक्ष बीत जाने पर नवरात्रि के पहले दिन शुभ उद्घाटन किया जाएगा। इसको लेकर राजीव सचदेव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें फैसला लिया गया की उद्घाटन पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में एंकर और श्रोतागण पहुंचेंगे और बेसब्री से एंकर और श्रोतागण के मेलजोल का इंतजार हो रहा है। इस अवसर पर सर्व सम्मति से सरदार अवतार सिंह को मुख्य संरक्षक, राजीव सचदेवा को संरक्षक, अशोक वर्मा को उप प्रधान, भगवान दास सेठी को महासचिव, सरदार सतवीर सिंह धमीजा, मीत बठला, सतनाम सिंह धनुर, दिनेश शर्मा को कार्यकारिणी में लिया गया। मास कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष सेवा सिंह बाजवा ने बताया कि लगभग तकनीकी तौर पर सारा सामान ही नया लगाया गया है। लगातार कई दिनों से चल रहे कार्य को देखकर सभी एंकर श्रोता गद्गद् हो रहे हैं तथा इसे सुचारु रूप से चलाने के लिए हर प्रकार से सहायता देने के लिए बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया। बता देंकि सिरसा जिले में विश्वविद्यालय स्तर पर यही एकमात्र रेडियो है, जिसपर मनोरंजन, संस्कृति, विद्यार्थियों के लिए ज्ञान व आसपास के गांवों के किसानों के लिए कृषि जगत तथा सामाजिक कार्य और समय-समय पर बहुत से विशेषज्ञ भी यहां पर कार्यक्रम कर चुके हैं।