Home » देश » शारीरिक शिक्षा विषय परिषद,स्पोर्ट्स व योगा क्लब का गठन ।

शारीरिक शिक्षा विषय परिषद,स्पोर्ट्स व योगा क्लब का गठन ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
16 Views

आज दिनांक 15.09.2025 को सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय मीठी सुरेरा एलेनाबाद में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार के निर्देशानुसार प्रो. दलीप सिंह की अध्यक्षता तथा डा.साधा सिंह के सयोंजन में गत दिवस शारीरिक शिक्षा विषय परिषद,स्पोर्ट्स व योगा क्लब का गठन किया गया।महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि शारीरिक विषय परिषद में चरणजीत को प्रधान, रचना को उप प्रधान, आदित्य को सचिव, पायल को वित सचिव,अमनदीप को महासचिव,वंश, रजनी व इंदु रानी को कार्यकारी सदस्य तथा अमन को प्रेस प्रवक्ता के लिए चुना गया। स्पोर्ट्स क्लब में मोहित को प्रधान, श्यामसुंदर को उप प्रधान, जशनदीप को सचिव, युवराज को वित सचिव,गुरप्रीत व अनीता को प्रेस प्रवक्ता, अमन को महासचिव,नवीन और प्रमोद को कार्यकारी सदस्य चुना गया । इसी तरह योगा क्लब में आदित्य को प्रधान,रजनी को उप प्रधान, प्रेरणा को सचिव,पायल को वित सचिव,मनीषा को महासचिव तथा दीपिका व निशा को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस गठन हेतु खेल मैदान में विभिन्न खेलों के ट्रायल लिए गए।प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस विषय परिषद और स्पोर्ट्स व योगा क्लब के मुख्य कार्य खेल गतिविधियों का आयोजन करना, खिलाड़ियों की प्रतिभा विकसित करना और उन्हें प्रशिक्षण देना, शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना, टीम वर्क और नेतृत्व गुणों का विकास करना तथा योग के मुख्य कार्यों में शारीरिक फिटनेस और लचीलेपन में सुधार, तनाव और चिंता को कम करना, मानसिक स्पष्टता और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ाना, रक्त परिसंचरण और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और समग्र शारीरिक व मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना शामिल हैं।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाए दी। इस मौके पर कालेज के सभी शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों के साथ साथ भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices