Home » देश » बेटियां पैदा नहीं होती बल्कि अवतरित होती है : प्रो गणेशी लाल

बेटियां पैदा नहीं होती बल्कि अवतरित होती है : प्रो गणेशी लाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
15 Views

सिरसा । हारे का सहरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव कंवरपुरा में आयोजित सरकारी स्कूल में आयोजित भोग सरामणि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने कहा कि अगर दुनिया में किसी को भी जन्म लेना हैं या फिर धरती पर भगवान को अवतरित होना है तो माँ की गोद का सहारा लेना होगा । माँ से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं हैं। सिंगला परिवार की तीनों पीढ़ियों प्रो गणेशी लाल, पुत्र मनीष सिंगला व पौत्र लक्ष्य सिंगला का स्कूल प्रशासन ने भव्य स्वागत किया। प्रो गणेशी लाल ने कहा कि बेटियां पैदा नहीं होती बल्कि अवतरित होती है , क्योंकि वे आदिशक्ति का रूप हैं। इसलिए आप अपनी माँ की पूजा करें। माँ से बचपन से लेकर अब तक इतना बड़ा किया हैं तो आज से माँ की पूजा करना शुरू करें फिर देखेंगे कि कामयाबी कैसे आपके कदम चूमेगी । मनीष सिंगला ने इस मौके पर कहा कि कामयाबी का मूलमंत्र केवल और केवल यही हैं कि हम अपनी माँ की पूजा करें। माँ धरती पर साक्षात भगवान का रूप है और आज अगर हमने माँ की सेवा कर ली तो समझो भगवान की कृपा होगी । इतनी सुंदर धरती इतनी सुंदर प्रकृति माँ की दें हैं। मनीष सिंगला ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब गायिका लता मंगेशकर से बात होती थी तो उनसे पूछता था कि आवाज़ सुरीली कैसे हैं तो उनका जवाब आता था कि माँ के चरणामृत पीती हूँ। तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि माँ की सेवा करने से हमें क्या कुछ हासिल होगा । मनीष सिंगला ने आह्वान किया कि अहंकार त्याग दे और मौन रहने की कला सीख लीजिए, सभी दुखों का अंत होगा।मनीष सिंगला ने माँ को समर्पित भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। ट्रस्ट द्वारा बच्चों में बोतलें भी दी गई और स्कूल प्राचार्य को लॉयंस क्लब की तरफ़ से सम्मानित भी किया। इस दौरान बच्चों की अपने हाथ से भोजन खिलाया गया । इस मौके पर निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिजारनिया, रवीना, मुरारीलाल, एसएमसी प्रधान कैलाश ढाका, ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह, प्राचार्य हरवेल सिंह, देवीलाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आतिश, कृष्ण पिलानिया, देवेन्द्र, रमेश बाना, सुखमंदर, मीना भाटिया, संतोष गोयल, सीमा रानी, सुदीप, राजेश, सुरजीत, सज्जन, अजय सेठी इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices