Home » देश » डबवाली पुलिस के स्पोर्ट्स एसपीओ टीम ने डबवाली क्षेत्र के खेल मैदानों में पहुंचकर युवाओं का किया मार्गदर्शन

डबवाली पुलिस के स्पोर्ट्स एसपीओ टीम ने डबवाली क्षेत्र के खेल मैदानों में पहुंचकर युवाओं का किया मार्गदर्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp
15 Views

नशे के खिलाफ हर नागरिक को एकजुट होकर कार्य करने का दिया संदेश

नशा तस्करी से संबंधित सूचना मानल हेल्पलाइन न.1933 पर दें

डबवाली पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है वहीं नशा पीड़ितों का इलाज करवाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ रही है । पुलिस नशा मुक्त समाज अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है । जिसके तहत नशा तस्करों को जेल भेजना और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता सेमिनार आयोजित करना व खेल प्रतियोगिताएं करवाना दोनों काम पूरी मेहनत के साथ किये जा रहे हैं । सभी थाना एवं चौकियों के साथ स्पोर्ट्स एसपीओ, कमांडो टीम व नशा मुक्ति टीम इस कार्य में आए दिन नए आयाम स्थापित कर रही है । इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एसपीओ हरगोबिंद ने गांव नुहियांवाली, एसपीओ जगरूप ने गांव औढ़ा, एसपीओ वकील ने गांव सुकेरा खेड़ा, एसपीओ संजय ने गांव कालुआना व एसपीओ राजिन्दर ने गांव धर्मपुरा युवाओं का हौसला बढ़ाया और स्वस्थ व आत्मविश्वास से परिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा दी ।

            जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों व खेलों के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि शराब, अफीम, गांजा आदि नशीली दवाओं का सेवन हमारे जीवन के लिए बहुत हानिकारक है । नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है । नशीली दवाओं का अधिक सेवन करने से शरीर के विभिन्न अंग और अंगों के साथ-साथ दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है । नशा एक समस्या है जो समाज में व्याप्त हो रही है और इसके दुष्प्रभाव व्यक्ति, परिवार और समाज को प्रभावित करते हैं । नशीली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, शिक्षा, संबंध और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है । नशा एक समस्या है जिसका समाधान हेतु शिक्षा, उच्चतम स्तर की जागरूकता और सभी समुदाय की सहयोग की जरूरत होती है । नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाना चाहिए । नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए समाज को सहयोग करना चाहिए और नशीली दवाओं के विरुद्ध जागरूकता फैलानी चाहिए ।

नशा तस्करी से सम्बन्धित शिकायतों के लिए उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई मानस हेल्पलाइन के बारे में भी अहम जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो वे नशा से संबंधित शिकायतों के लिए राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन न, 1933 पर कॉल करें । यह पोर्टल एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए 24×7 ड्रग संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने के लिए एक अनुकूल मंच प्रदान करना है । इसके अलावा अपने नजदीकी थाना, चौकी व नशा मुक्ति टीम के मो. न. 9138999731 व कन्ट्रोल रूम डबवाली 9138999732 पर अपनी शिकायत दे सकते हैं । डबवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है ।  पुलिस टीमों ने विश्वास दिलाया कि नशा तस्करी से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices