सिरसा। पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डिंग मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस हलका सिरसा के अध्यक्ष आनंद भाम्भू ने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाकर सभी साथियों ने उनकी दीर्घायु की कामना की। भाम्भू ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। आपके रक्त से कितने ही लोगों की जान बचाई जा सकती है और रक्तदाता भी रक्तदान के बाद स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर डा. वेद बैनीवाल प्रधान शिव शिक्त ब्लड बैंक, सिरसा भी मौजूद रहे और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व जूट के थैले देकर सम्मानित किया। डा. बैनीवाल ने बताया कि शिव शक्ति ब्लड बैंक हर साल हजारों लोगों को खून देकर लोगों की सेवा कर रहा है और रक्तदाताओं को जूट का थैला देकर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित कर रहा है। डा. आरएम अरोड़ा डायरेक्टर शिव शिक्ति बल्ड बैंक, सिरसा ने बताया कि कैंप में 68 यूनिट रक्त लिया गया है। गांव के युवाओं में रक्तदान के लिए काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कंैप आयोजकों की टीम को बधाई दी। इस अवसर राजपाल भाम्भू वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद किया और शिव शक्ति ब्लड बैंक की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विनोद मेहला, रवि राड, अनिल भाम्भू, सरपंच प्रतिनिधि रोहित पचार, संदीप भाम्भू, रामकुमार दहिया, इंद्राज सिंह दहिया, मोहित बंसल, रामदत पूनिया, अंकित भाम्भू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।