कालांवाली के तिलोकेवाला गांव में सनसनीखेज सनी मर्डर कांड में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को काबू कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी पुलिस हिरासत में है और चिकित्सकीय उपचार के तहत उपचाराधीन है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ कर मामले की तह तक जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कालांवाली के डीएसपी संदीप सिंह धनखड़ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तिलोकेवाला गांव में सनी नामक युवक की हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र में गहमागहमी मचा दी थी। मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस टीम को सक्रिय किया गया था। प्राथमिक जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं चौथा आरोपी गंभीर रूप से घायल पाया गया, जिसको तत्काल पुलिस हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार शुरू कराया गया है।
डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों के खिलाफ सनी की हत्या के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे प्रकरण में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए न्यायालयीन कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम सतर्कता से जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द इस हत्या कांड का पर्दाफाश हो सके।
स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सनी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
इस समय पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है और पुलिस ने अतिरिक्त गश्त का जिम्मा सौंपा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।