सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा की होनहार छात्रा भूमिशा शर्मा ने एसडी पब्लिक स्कूल, कनीना जिला महेंद्रगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। भूमिशा की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवांवित किया है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के अनेक विद्यालयों से प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कठिन मुकाबलों के बीच भूमिशा ने अपनी बेहतरीन तकनीक, दृढ़ आत्मविश्वास और खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतिद्वंद्वियों को परास्त किया। निर्णायकों ने उनके सधे हुए खेल और दमदार प्रहारों की सराहना की। पदक जीतने के साथ ही उनका चयन एसजीएफएल नैशनल चैंपियनशिप के लिए और खेलो इंडिया यूथ 2025-26 में भी हुआ है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। भूमिका ने एक महीने में तीन पदक (नॉर्थ जोन में गोल्ड) हरियाणा स्कूल में गोल्ड और सीबीएसई नैशनल में ब्रांज मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय की प्राचार्या डा. रमा दहिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा किए भूमिशा की सफलता विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। भूमिशा न केवल विद्यालय, बल्कि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों ने भी भूमिशा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।