Home » देश » पेड़ पौधे प्रकृति का अनमोल तोहफा: डा. सज्जन कुमार

पेड़ पौधे प्रकृति का अनमोल तोहफा: डा. सज्जन कुमार 

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views
आज दिनांक 17.09.2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में  प्राचार्य डा.सज्जन कुमार जी की अध्यक्षता व यूथ रेड क्रॉस क्लब एवं एनएसएस इकाई के संयोजन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  सबसे पहले प्राचार्य डॉ.सज्जन कुमार व जमाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलजीत सिंह जी ने पौधारोपण उपरांत   पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।  महाविद्यालय की जनसम्पर्क अधिकारी देते हुए बताया कि एनएसएस इकाई की स्वयं सेविकाओं ने  पद ओपन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय में अलग-अलग स्थान पर पौधे लगाए । यह सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसके तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डा. सज्जन कुमार ने छात्राओं को अपने संबोधन में  कहा कि पेड़ पौधे हमारे प्रकृति का अनमोल तोहफा हैं। वे हमें खाद्य, ऑक्सीजन, और  नये जीवन की संभावनाएं प्रदान करते हैं। पेड़ पौधों के बगीचे हमारे आस-पास खूबसूरती और हरियाली का संग्रहण करते हैं। बढ़ती जनसंख्या और बड़ी-बड़ी इमारतों के कारण पर्यावरण की प्रकृति नष्ट हो रही है। हर जगह घने वृक्ष काट कर बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण करना पर्यावरण और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हैं।इस तरह के कार्यक्रम  का उद्देश्य सतत् विकास को आगे बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका को चिन्हित करना है  इस कार्यक्रम में एन एस एस इकाई की सदस्य  किरण बाला  की देख रेख में पौधारोपण का कार्य किया गया जिसमें  विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।  इस कार्यक्रम में  विद्यार्थियों  ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस  मौके पर महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के सदस्यों में प्राध्यापिका निर्मला देवी, रितिका एवं सभी शैक्षणिक व  एन एस एस लिपिक ललित कुमार, रीतू  व ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। महाविद्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ रुपिंदर कौर संयोजन से “ करियर काउंसलिंग “ विषय पर वव्याख्यान विस्तार का आयोजन किया गया | इस विषय पर राजकीय नेशनल महाविद्यालय से डॉ. मीत ( अंग्रेजी विभाग ) ने अपने विचार विद्यार्थियों के साथ साँझा किए |  प्रो. मीत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं को अपने करियर का चुनाव स्वयं करने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य का निर्धारण करते समय अपने मन तथा अपनी इच्छा की प्राथमिकता दे | और करियर के साथ – साथ अपने माता – पिता को महत्व देते हुए अपना करियर बनक कर माता- पिता का नाम रोशन करे | इस कार्यक्रम  में छात्राओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | इस अवसर पर कॉमर्स विभाग से प्रो. मोहिना व प्लेसमेंट सेल के सदस्य प्रो. मनीषा, प्रो. किरण व प्रो मीनू ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices