Home » देश » प्रथम शिल्पकार और देवताओं का वास्तुकार थे भगवान विश्वकर्मा: रमेश साहुवाला

प्रथम शिल्पकार और देवताओं का वास्तुकार थे भगवान विश्वकर्मा: रमेश साहुवाला

Facebook
Twitter
WhatsApp
12 Views

सिरसा। भगवान विश्वकर्मा को संसार का प्रथम शिल्पकार और देवताओं का वास्तुकार माना जाता है। जिन्होंने स्वर्गलोक पुष्पक विमान, द्वारकानगरी और देवताओं के अस्त्र-शस्त्र बनाए थे। इसलिए आज के दिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने स्थानीय कोर्ट कॉलोनी में महिलाओं को फल मिठाई वितरित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि यह दिन कारीगरों, इजीनियरों और सभी श्रमिकों के लिए श्रम और शिल्प कौशल के सम्मान का पर्व है। तथा उनके महत्व को दर्शाता है। साहुवाला ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करके लोग अपने काम में प्रगति, कार्यस्थल पर आ रही बाधाओं से मुक्ति और व्यवसाय में आपार सफलता की कामना करते है। उन्होंने का इस दिन भक्त अपने औजारों, मशीनों और अन्य कार्यों की पूजा करके अपने इष्टदेव का स्मरण करके उन्हें सफलता की कामना करके उनकी आरती करते हैं तथा भोग लगाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पारंपरिक शिल्प कौशल और निर्माण से जुड़े हुए है तथा विश्वकर्मा समुदाय स्वंय को भगवान विश्वकर्मा  का वंशज मानता है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को खीर का प्रसाद अत्यंत प्रिय है तथा इस प्रसाद का भोग लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है तथा मनुष्य को अपार धन संपदा की प्राप्ती होती है। और जीवन में उत्साह और उल्लास और खुशी आती है। इससे पूर्व सुनीता एवं ममता ने स्वामी रमेश साहुवाला का स्वागत किया तथा उनका यहां पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। स्वामी रमेश साहुवाला ने सभी प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी तथा सभी को फल व मिठाई वितरित की। इस अवसर पर विनोद, विजय, संदीप, वासु, मनजीत, अमर, रितुन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices