अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग, दिया आश्वासन
ेचेतावनी, जल्द प्रशासन ने नहीं की सुनवाई तो आगामी संघर्ष की बनाएंगे रूपरेखा
सिरसा। पैकेजिंग एंड डिस्पोजन एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा की अध्यक्षता में एडीसी के साथ मीटिंग के लिए पहुंचा। मीटिंग में हिसार से प्रदूषण विभाग के अधिकारी व सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष शांति स्वरूप भी पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल में पैकेजिंग एसोसिएशन के जिला प्रधान सुमित गुप्ता, विक्की फुटेला, उमंग मेहता, मोनू फडिय़ा, करियाणा एसोसिएशन के प्रधान सतीश शर्मा मौजूद रहे। प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने बताया कि एडीसी के साथ काफी देर तक चली मीटिंग में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। प्रशासन का रूख व्यापारियों के प्रति सकारात्मक है। नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने मध्यस्ता करते हुए व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि व्यापारियों के साथ किसी प्रकार की ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। वे अधिकारियों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान तलाशकर व्यापारियों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुमित गुप्ता ने कहा कि उनका तीन दिन का अल्टीमेटम आज पूरा हो गया है। वीरवार से सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे। अगर जल्द इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द व्यापारिक संगठनों से मिलकर संघर्ष की आगामी रणनीति बनाई जाएगी।