– एसडीएम अर्पित संगल ने 6 लाभार्थियों को सौंपे पेंशन प्रमाण पत्र
सेवा पखवाड़ा के तहत जिला में विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व सहज पहुंच के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग की ओर से डबवाली में पेंशन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अर्पित संगल ने अपने कार्यालय में पात्र छह लोगों को मौके पर ही पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस दौरान एसडीएम अर्पित संगल ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजनाओं का उद्देश्य जरूरतमंद और पात्र व्यक्तियों को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। सभी पात्र लाभार्थियों से मौके पर ही सभी जरूरी दस्तावेज लेकर प्रक्रिया को पूरी करते हुए पेंशन (बुढ़ापा, दिव्यांग आदि) बनाकर प्रमाण पत्र दिया गया।
एसडीएम अर्पित संगल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। इस मौके पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड ने बताया कि विभाग द्वारा डबवाली में पात्र लाभार्थियों को बुलाकर जरूरी दस्तावेज जांच के बाद मौके पर एसडीएम द्वारा पेंशन प्रमाण पत्र सौंपे गए।