किसानों को प्रमाणित व उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करवाना निगम की प्राथमिकता: चेयरमैन देवकुमार शर्मा
हरियाणा बीज विकास निगम कार्यालय में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने की। इस दौरान चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने उपस्थित किसानों, अधिकारियों व कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि वे केवल प्रमाणित उच्च गुणवत्ता का बीज ही किसानों को उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने शेयर धारकों व किसानों को आश्वासन दिया कि एचएसडीसी हमेशा उन्हें उत्तम गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि 21-22 सितंबर को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में आयोजित होने वाले किसान मेले में एचएसडीसी द्वारा उच्च गुणवत्ता का बारकोड युक्त बीज बैग बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। एचएयू मेले में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
इस दौरान पूर्व सूचना आयुक्त भूपेंदर धर्माणी ने विश्वकर्मा जयंती एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का विशेष आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रगतिशील शेयर धारक, किसान उपस्थित रहे।
एचएसडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक भरत सिंह ने सभी शेयर धारकों, किसानों, अधिकारियों/ कर्मचारियों और अतिथियों का धन्यवाद किया और निगम की ओर से किसानों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन कपिल सोनी, महासचिव भाजपा हनुमान कुंडू, पूर्व पेक्स चेयरमैन रविंदर चौहान एवं मंडल अध्यक्ष रोहताश पलथानिया, मलकीत सिंह, बचित्तर सिंह, बलदेव सिंह, जगत नारायण, कमलेश नैन, विनोद ढिल्लों व गुलशन मेहता आदि गणमान्य उपस्थित रहे।