रतिया प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद बांसल की अध्यक्षता में तहसीलदार से मुलाकात की। इस दौरान शिष्टमंडल ने इंतकाल व एनओसी में आ रही दिक्कतों के बारे में तहसीलदार को अवगत कराया।
तहसीलदार ने इन दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन दिया और सुगम और पारदर्शी प्रक्रिया का भरोसा दिलाया।
प्रधान प्रमोद बांसल ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर प्रॉपर्टी डीलर्स के समक्ष आ रही दिक्कतों को रखा जाएगा और उनकी जल्द से जल्द समाधान की मांग की जाएगी।
प्रधान प्रमोद बांसल ने तहसीलदार का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के सहयोग से प्रॉपर्टी डीलर्स के हितों की रक्षा की जा सकेगी और दोनों के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा। इस मुलाकात में एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद बांसल के साथ रिंकू जिंदल,विक्की मेहता,भीष्म भटेजा,जीवन जिंदल,सतीश सरदाना,मेजर सिंह,बंटी सिंगला,अनिल कुमार,हरविंद्र बांसल,सुखपाल जिंदल,भोलाराम ओड,नरेश शर्मा, मिल्ख राज,शिव बांसल,बलदेव सिंह,विकास ग्रोवर और लाड़ी शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।