15 Views
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वीरवार को नई दिशाएं-नई उड़ान योजना के अंतर्गत स्थानीय एडीआर सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में जेजे एक्ट विषय पर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने की। इस कॉन्फ्रेंस में एलएडीसीए पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर्स तथा अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस में नारायणी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के प्रभारी गोपाल कौशिक तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मनमिंदर सिंह ने जेजे एक्ट पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और प्रतिभागियों को इसके विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
Post Views: 12