हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ: सीईओ डॉ सुभाष चंद्र
– जागरूकता कैंप में विभागों ने स्टॉल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी
हरियाणा सरकार द्वारा दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को गांव बड़ागुढ़ा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय विभाग (सेवा) द्वारा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कैंप में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्टॉल लगाकर आमजन को चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र ने कहा कि सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभागों द्वारा अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित हो। उन्होंने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत लगे कार्यक्रमों में नागरिकों को बढ़-बढक़र भाग लेने का आह्वान किया गया।
जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने पीसीआर व पीओए एक्ट सहित विभाग की सभी स्कीमों की विस्तार से जानकारी दी। कैंप के दौरान आमजन को प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गई। साथ ही खेल विभाग, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा योजना तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर नागरिकों को संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी किया गया। जागरूकता शिविर में पहले किए आवेदनों में यदि कमियां रही गई है तो उन्हें भी दुरुस्त करवाने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन नछत्तर सिंह, ब्लॉक समिति बड़ागुढ़ा के चेयरमैन सरदार गुरमेल सिंह, एबीपीओ सुनील कुमार, बीडीपीओ बड़ागुढ़ा अमन मित्तल, एसडीओ पंचायती राज प्रमोद जैन, सरपंच मुख्त्यार कौर, जगदीश चंद्र, प्रवक्ता चिमन भारती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
—————-
एसडीएम अर्पित संगल ने किया गांव जोतांवाली का दौरा, स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसडीएम अर्पित संगल ने वीरवार को गांव जोतांवाली में राजकीय प्राथमिक पाठशाला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल में शिक्षण व विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड-डे-मील तथा स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विस्तार से सुविधाओं का जायजा लिया।
एसडीएम ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और पढ़ाई के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही विद्यालय परिसर में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताएं, उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।
स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों से दवाइयों की उपलब्धता, स्वच्छता और अन्य संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध करवाई जाएं, किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।
————-
कैंप में 300 नागरिकों का जांचा स्वास्थ्य, नि:शुल्क दवा की वितरित
– सिरसा एयरफोर्स की टीम ने जलभराव प्रभावित गांवों में लगाया नि:शुल्क हेल्थ कैंप
सिरसा एयरफोर्स की मेडिकल टीम ने वीरवार को जिला के गांव केलनियां में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया। कैंप में गांव केलनियां, अहमदपुर व झोरडऩाली के 300 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचा गया और नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई।
कैंप में पहुंचे ग्रामीणों का ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार, त्वचा संबंधी बीमारियों सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गई। टीम ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया और साफ-सफाई बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयां भी वितरित कीं। ग्रामीणों ने एयरफोर्स टीम द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। मेडिकल टीम ने बताया कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार आगे भी इस प्रकार के हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। इस मौके पर ग्रुप कैप्टन एस. राजकुमार, वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी एवं विंग कमांडर तपस्या बिश्रोई, सक्वाड्रन लीडर ज्योति, जूनियर वारंट आफिसर एसके सिंह, सारजेंट धीरज गुप्ता, एके शाह, ए.ध्यानि, सरपंच अंजू बाला, सरपंच विजय कुमार, ग्राम सचिव शमिता शर्मा, मनोचिकित्सा सलाहकार राम गोपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।