राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डॉ. हरजिन्दर सिंह के मार्गदर्शन में कम्प्यूटर साइंस विषय परिषद द्वारा डिजिटल एवं हस्तनिर्मित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन परिषद की संयोजक मंजीत कौर एवं मनदीप कौर द्वारा किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर में सोने ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल की भूमिका राजकुमारी, परमजीत कौर, कुलदीप अरोड़ा एवं सरोज रानी ने निभाई। प्रतियोगिता में बी.एससी. द्वितीय वर्ष की छात्रा पलक ने प्रथम स्थान, बी.एससी. प्रथम वर्ष के अर्शप्रीत ने द्वितीय स्थान तथा बी.सी.ए. प्रथम वर्ष की ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. हरविन्दर सिंह द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही विभाग की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. हरजिंदर सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं भविष्य में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।