कार्यकर्ताओं व आमजन को दिया युवा योद्धा सम्मेलन का न्यौता
कहा, डबवाली सदैव रही है संघर्ष की भूमि
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला आगामी 23 सितंबर को सिरसा में होने वाले युवा योद्धा सम्मेलन को लेकर डबवाली स्थित जेजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और शहरवासियों को इस सम्मेलन का न्यौता दिया। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं की ताकत और उनकी ऊर्जा को सही दिशा देने का संकल्प है। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का मुख्य लक्ष्य युवाओं को राजनीति में अग्रणी भूमिका दिलाना और उन्हें प्रदेश की ताकत बनाना है। उन्होंने कहा कि डबवाली हलके की मिट्टी हमेशा से संघर्ष और आंदोलन की धरोहर रही है और इसी जज्बे के साथ जेजेपी कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती में योगदान देंगे। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस युवा योद्धा सम्मेलन में शामिल होकर जननायक जनता पार्टी को और अधिक मजबूती दें और प्रदेश की राजनीति में सकारात्मक बदलाव की गूंज बुलंद करें। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भी अनेक अमूल्य सुझाव देते हुए जेजेपी अध्यक्ष डॉ. चौटाला को विश्वास दिलाया कि डबवाली हलका से हजारों की संख्या में लोग सिरसा पहुंचकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएंगे।