14 Views
सिरसा। शहर के मास्टर शैफ गुरकीरत सिहं ग्रोवर ने नई उंचाइयों को छूते हुए एक बार फिर टाईम्ज ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित पावर क्रियेटर अवार्ड शो में बैस्ट नैरेडिट रैसिपी कन्टैट अवार्ड हासिल किया है। यह अवार्ड उनकी लगन, मेहनत व अपने कार्य के प्रति समर्पण भावना का प्रतीक है। इस अवार्ड से उन्होंने ना केवल अपने माता-पिता, परिवार, शहर सिरसा व प्रदेश का नाम ऊंचा किया है, बल्कि पूरे देश का नाम भी रोशन किया है। बता दें कि इससे पहले भी मास्टर शैफ गुरकीरत सिंह सोनी चैनल पर प्रसारित मास्टर शैफ इंडिया में भी अपनी प्रतिभा से फाईनलिस्ट रह कर देश-प्रदेश व अपने शहर का नाम चमका चुके हैं।
Post Views: 11