सिरसा। शहर के नेजाडेला कलां रोड, चतरगढ़पट्टी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट रजि. 2116 द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन व शिक्षक सम्मान दिवस के रूप में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य व देश भक्ति कविता पाठ कर मनाया गया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यातिथि डा. मदन वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता व सैनी सभा ट्रस्ट सिरसा के प्रधान नरेन्द्र सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम पूरे विश्व में चमकाया है। शिक्षकों को परिभाषित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक एक दीये के समान होता है, जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी प्रदान करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि देश हित में कार्य करते हुए देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर बोलते हुए बाबा सरसाई नाथ सेवा ट्रस्ट के प्रधान रविंद्र सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री व हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज 1100वां पौधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर लगाया है। इस मानसून सीजन में ट्रस्ट ने 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, जो कि प्रधानमन्त्री के जन्मदिन पर पूरा हो गया है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षिका मंजुबाला, सुमन व धनपति ने सभी का स्वागत व धन्यवाद किया। मंच संचालन अन्तराष्ट्रीय समाज सेवी स. रणजीत सिंह टक्कर ने किया। इस अवसर पर सूर्यांश सोलर के एमडी नरेन्द्र रावत, विनोद नागर, पहलवान रोहताश सैनी, ब्राईट म्यूजिकल गु्रप से शंकर ध्रुव उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर उपस्थिति का मन मोह लिया।