सिरसा। शहर के बॉक्सिंग खिलाडिय़ों ने हरियाणा स्कूल स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए स्पोट्र्स विजन बॉक्सिंग अकेडमी के सचिव व सहायक कोच चंदन कश्यप ने बताया कि हमारे चार खिलाडिय़ों ने उमेद सिंह, रबमीत, अंश शर्मा व खुशमीत सिंह ने भाग लिया। अंश शर्मा ने अंडर-17 में 81 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर पदक व खुशमीत सिंह ने अंडर-19 में 81 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर अकेडमी व जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि ये सभी प्रतिभागी राहुल शर्मा सीनियर कोच, संदीप बैनीवाल चाडीवाल सहायक कोच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हंै। उन्होंने सीनियर कोच राहुल शर्मा द्वारा दिए जा रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण को लेकर कहा कि वे पिछले 25 सालों से खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। नैशनल व इंटरनेशनल लेवल पर सिरसा का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को उन्होंने प्रशिक्षित किया है। यही नहीं स्पोट्र्स कोटे के आधार पर खिलाडिय़ों ने हरियाणा सरकार की नौकरियां पाई है। पिछले 25 सालों से नि:शुल्क प्रशिक्षण लडक़े व लड़कियों को दे रहे हैं और जरूरतमंद बच्चों की सहायता कर रहे हैं। इसके साथ-साथ नशामुक्ति मुहिम चला रहे हैं और खिलाडिय़ों को बॉक्सिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अभी हाल ही में स्पोट्र्स विजन बॉक्सिंग अकेडमी की लड़कियों ने सिरसा के लिए नैशनल व स्टेट लेवल पर मेडल जीते हैं, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। राहुल शर्मा ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।