Home » देश » मंगाला में आयुष विभाग की ओर से निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मंगाला में आयुष विभाग की ओर से निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
15 Views
आयुष विभाग सिरसा की ओर से जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आशु शर्मा के कुशल निर्देशन में गाँव मंगाला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण माह एवं आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” विषय पर निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
इन शिविरों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, महिलाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया तथा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगानुसार निःशुल्क परामर्श और औषधियाँ प्रदान कीं। साथ ही ग्रामीणों को आहार-विहार, ऋतुचर्या व दिनचर्या के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
विशेष रूप से महिलाओं की बीमारियों की जाँच की गई तथा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और बच्चों को कुपोषण से बचाव संबंधी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉ. जास्मिन (HMO), डॉ. शैफाली (AMO), डॉ. अंजनी वर्मा (AMO), श्री सुरेश सैनी, श्री संजय कुमार, श्री भजन लाल (आयुष फार्मासिस्ट), श्री लवकेश, रितु (योग सहायिक) और श्री मति टीना (योग प्रशिक्षक) उपस्थित रहे। योग प्रशिक्षकों ने ग्रामीणों को योगाभ्यास भी कराया और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने के उपाय बताए।
शिविर के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आशु शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों तक प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेदिक पद्धति को पहुँचाना है, ताकि आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न रोगों से बचाव हो सके।
ग्रामीणों ने शिविर के आयोजन के लिए आयुष विभाग का आभार व्यक्त किया और अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices