Home » देश » स्वच्छता तन और मन की खुशी: प्रो. दलीप सिंह

स्वच्छता तन और मन की खुशी: प्रो. दलीप सिंह

Facebook
Twitter
WhatsApp
12 Views

सिरसा। सीएमआरजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मिठी सुरेरा ऐलनाबाद में महानिदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकुला द्वारा जारी किए गए पत्र की अनुपालना में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार के निर्देशानुसार कार्यकारी प्राचार्य प्रो. दलीप सिंह की अध्यक्षता व डा. अमनप्रीत कौर के संयोजन में प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर सत्रह सितंबर से दो अक्तूबर तक आयोजित श्सेवा पखवाड़ा तथा एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान  में एनएसएस के स्थापना दिवस पर स्वच्छता ही सेवा विषय पर एकदिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प की शुरुआत एनएसएस गीत के साथ की गई। इस अवसर सबसे पहले कार्यकारी प्राचार्य प्रो. दलीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि साफ.-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। क्योंकि साफ. सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इसके बाद एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान चलाया गया। सबसे पहले कालेज बस स्टैण्ड और सिरसा रोड की सफाई की गई तथा महाविद्यालय के चारों ओर की सीमा-दीवारों को भी स्वच्छ किया गया। कैंटीन के आसपास बिखरे कागज व सारे कचरे को इक_ा करते हुए एक स्थान पर ढेर लगाया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के हिन्दी प्राध्यापक प्रो. राजेश ने कुमार ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान में कहा कि युवा शक्ति का देश की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण  रोल है ।उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लेन के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। कैम्प के तीसरे सत्र में प्रधानमंत्री के जीवन और विचारों पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें संयोजक डा. अमनप्रीत कौर सहित प्रो. सावन कुमार व नवनीत, मुस्कान और जैस्मिन आदि विद्यार्थियों ने भी अपने विचार पेश किए। इस कैम्प में कार्यक्रम अधिकारी के साथ अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ  सदस्यों ने सहयोग किया। अंत में बच्चों को रिफ्रेशमेंट देते हुए इस कैम्प का समापन किया गया। इस मौके पर शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ  सदस्यों के साथ छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices