13 Views
आज दिनांक 24.09.2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में प्राचार्य डा सज्जन कुमार के निर्देशानुसार व एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रीत कौर के संयोजन में एन.एस.एस. इकाई द्वारा एन.एस.एस. दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी प्रोफेसर मोनिका गिल ने बताया कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को समुदाय में अपनी भूमिका व सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है व समुदाय की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण योगदान देना है। कैम्प की शुरुआत एन.एस.एस. गीत के साथ की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधिया जैसे कि प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान, महाविद्यालय के पार्कों व सीमा दीवारों के आस-पास की सफाई, बिखरे कागज व कचरे को एकत्रित करने का कार्य संव्य-सेविकाओं द्वारा किया गया। महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विक्रमजीत सिंह ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य युवा छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास करना और उन्हें समुदाय की सेवा करने का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे “सेवा के माध्यम से शिक्षा” के सिद्धांत पर चलकर एक बेहतर इंसान बन सकें। तत्पश्चात महाविद्यालय के एन एस एस प्रभारी डॉ प्रीत कौर ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान में कहा कि युवा शक्ति का देश की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण रोल है। उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए ।अगले सत्र में एंटी ड्रग एवं सड़क सुरक्षा विषय पर छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस कैम्प में कार्यक्रम अधिकारी के साथ अध्यापिका किरण बाला, रितिका के अतिरिक्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया। अंत में बच्चों को रिफ्रेशमेंट देते हुए इस कैम्प का समापन किया गया।
Post Views: 10