विद्यालय के प्रिंसिपल मूलचंद बंसल ने बताया कि इस उत्सव में अजय और उनकी टीम ने ग्रुप आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता में दमदार प्रस्तुति देते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अजय ने अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी कड़ी में छात्र चंचल ने अपनी मधुर आवाज से सभी को प्रभावित किया और वोकल म्यूजिक प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। उन्होंने बताया कि छात्रों की इस उपलब्धि ने पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल बना दिया। उन्होंने कहा कि छात्र इसी तरह मेहनत कर भविष्य में भी विद्यालय, क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय स्टाफ और स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने बच्चों की सफलता पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।



