सिरसा। शहर के निजी पैलेस में करवा दिवाली शुभ-लाभ मेले का आयोजन डीपीसीसी, पीडीसी नीता पुरी और पीपी अनुभा अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से छठी बार किया गया। इस मेले का उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रमोट करना था, ताकि चैरिटी के साथ-साथ महिलाओं का मनोरंजन भी हो सके। मेले में बतौर मुख्यातिथि इनर व्हील जिला-309 अध्यक्ष नीना कोहली शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर जिला वीसी शैली मित्तल, जिला सचिव देव मणि, जिला खजांची शैलजा तनेजा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। मेले में विभिन्न स्टॉलें लगाई गई और उमड़ी भीड़ ने स्टॉलों पर जमकर खरीददारी की। पीडीसी किरण तनेजा व पीडीसी मधु मेहता ने मेले की व्यवस्था और प्रबंधन की सराहना की। मेले में 25 क्लबों ने मिलकर 500 कुकर सहायिकाओं को प्रेशर कुकर वितरित किए, ताकि उनका खाना बनाना आसान, सुरक्षित और समय बचाने वाला हो सके। इस प्रोजेक्ट को संपन्न करने के लिए इनर व्हील क्लब सिरसा शाइन की प्रधान सुषमा कालड़ा तथा सभी मेंबर्स का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया। नीता पुरी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम एक प्रयास है कि महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि महिलाएं उद्यमिता को अपनाकर अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन-पोषण कर सकें।
फोटो:



