Home » देश » शहीद भगत सिंह के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करें युवा: संतोष बैनीवाल

शहीद भगत सिंह के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करें युवा: संतोष बैनीवाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views

सिरसा। ग्राम पंचायत करीवाला में शहीदे आजम भगत सिंह कि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस प्रधान संतोष बैनीवाल ने शिरकत की। उन्होंने मां भारती के वीर सपूत को याद करते हुए युवाओं को उनके नक्शे कदम पर चलने का आह्वान किया। संतोष बैनीवाल ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है। हमारा इंकलाब बम और पिस्तौल की क्रांति नहीं है, उसके पीछे हमारा मकसद है बदलाव। भगत सिंह कहते थे कि हम ऐसा आजाद भारत देखना चाहते हैं, जिसमें उमंगें हो तरंगें हों। उन्होंने कहा कि भगत सिंह महान क्रांतिकारी थे, उनके पास एक विजन था। भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार थे। भगत सिंह युगद्रष्टा थे। उन्होंने शहादत से पहले कहा था कि आजादी जरूरी नहीं, आजादी के बाद का हिंदुस्तान जरूरी है। इस मौके पर सुखदेव सिंह कक्का मुख्य आयोजक, जसपिंदर सिंह प्रधान, गुरनाम सिंह, हरदीप सिंह, सुखदेव सिंह, गुरभेज गिल जिला पार्षद, कर्म सिंह पूर्व सरपंच, मुख्त्यार सिंह, हरदेव सिंह, ओम प्रकाश, जगतार सरपंच, बूटा सिंह पूर्व सरपंच, गुरमेज सरपंच, कश्मीर सिंह, मांगेराम बैनीवाल, दीपेश बैनीवाल, बीके मंदोरी
सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices