सिरसा। श्री सियाराम क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राजेंद्र मिढा, संस्थापक अजय ऐलावादी व रोशनलाल फुटेला ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आयोजित की जा रही श्रीरामलीला में भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन से हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वे सोमवार को एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी रामलीला की ओर से दशहरा पिछले वर्ष की भांति रानियां रोड स्थित एमडीके स्कूल के समक्ष स्थल पर मनाया जाएगा जिसमें रावण व कुंभकर्ण के पुतले फूंके जाएंगे। प्रधान राजेंद्र मिढा व अजय ऐलावादी ने बताया कि उनकी रामलीला के लिए पुतले दिल्ली से बनवाकर लाए गए हैं जो करीब 65 फीट ऊंचे हैं। उन्होंने बताया कि रावण व कुंभकर्ण के पुतले दहन करने के लिए बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोविंद कांडा शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन से लोग आदर्श चरित्र अपनाने का संदेश प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान दोनों
पदाधिकारियों ने अपनी रामलीला का शोभायात्रा का रूट भी टे्रड टावर मार्केट से
शुरू होकर एमडीके स्कूल के समीप तक विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि सभी रामभक्त इस दौरान पूर्ण अनुशासन में रावण दहन स्थल तक जाएंगे और अभिमान को चूर चूर होते देखेंगे। इस अवसर पर उनके साथ ट्रस्ट के महासचिव कुलवंत तनेजा, उपप्रधान रोहित सेठी, रोहताश वर्मा, प्रेस प्रवक्ता राहुल शर्मा, कबीर तनेजा, प्रिंस कंबोज आदि भी मौजूद थे



