। पुलिस अधीक्षक शासांक कुमार सावन के निर्देशानुसार व डीएसपी तनुज शर्मा के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत हिसार पुलिस लगातार नशा तस्करी के नेटवर्क पर कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है । हिसार पुलिस की टीमें नशा तस्करी की जड़ो को उखाड़ने के लिए भरसक प्रयास कर रही है । इसी कार्रवाई को आगे बढाते हुए एएनसी स्टाफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 76 किलो 90 ग्राम डोडा पोस्त तस्करी के मामले में असल तस्कर आरोपी देवीलाल पुत्र मंगनी राम निवासी सारंगपुरा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को सारंगपुरा से काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी एएनसी स्टाफ के पीएसआई जनक कुमार ने बताया कि दिनांक 24.04.2025 को उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजगढ़-हिसार नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक PB 13 BE 5896 सहित दो आरोपियों आजाद उर्फ बिल्लू पुत्र गणपत राम निवासी टोकस ढाणी आजाद नगर हिसार व केवल कुमार पुत्र चैन सिंह निवासी गांव तेवता जिला कठुआ जम्मू कशमीर को काबू कर थाना आजाद नगर हिसार में अभियोग दर्ज कर बंद जेल करवाया था । पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह डोडा पोस्त देवीलाल पुत्र मगंनी राम से खरीदकर लाए थे । जो उनकी टीम ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए असल तस्कर आरोपी देवीलाल को उसके गांव सारंगपुर जिला चित्तौड़गढ़ से काबू कर लिया । जो आरोपी को अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।



