Home » देश » इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण कर दिया एक पेड़ एक जीवन का संदेश

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण कर दिया एक पेड़ एक जीवन का संदेश

Facebook
Twitter
WhatsApp
16 Views

पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने मंडी डबवाली के स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, साइबर क्राइम,महिला सुरक्षा व पढाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने बारे किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस नशा मुक्त समाज अभियान के तहत मंडी डबवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से पहुंचे व उन्हें नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्यों को हासिल करने में पूरा ध्यान केंद्रित करने बारे प्रेरित किया गया । इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करने व पढाई के साथ साथ खेलों व योग में भाग लेने बारे जागरूक किया गया और डबवाली पुलिस की नशा मुक्त समाज अभियान में भाग लेकर इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया । साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम बारे जागरूक किया व बताया कि साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता व सतर्कता एक अहम कड़ी है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करके एक पेड़ एक जीवन का संदेश दिया व जीवन में पेड़ों के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत करवाया ।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में चर्चा की और नशे के खिलाफ डबवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि डबवाली पुलिस की विभिन्न टीमें डबवाली को नशा मुक्त बनाने  के लिए पूरे जोश के साथ लगी हुई है जिसके लिए लगातार कार्यवाही करते हुए नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है । लेकिन डबवाली पुलिस की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आमजन के सहयोग का बहुत महत्व है । समाज का हर एक नागरिक नशे के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी समझेगा तभी हमारा समाज नशा मुक्त होगा । नशे के कारण बहुत सी समस्याएं पैदा होती हैं जिसमें सबसे पहले है स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं जिसमें व्यक्ति अंदर से खोखला होने लगता है और व्यक्ति अपनी धन संपत्ति को नशे में उड़ाने लगता है और पैसा खत्म होने के बाद वह चोरी लूट जैसी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता है जिसकी वजह से वह अपराध जगत में कदम रखता है और यह छोटे-मोटे अपराध आगे चलकर बड़ा रूप धारण कर लेते हैं तथा कई बार नशे में व्यक्ति पैसों के लिए डकैती या हत्या जैसी गंभीर वारदातों को भी अंजाम दे देता है । उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं से बचने का एक ही उपाय है कि आप नशे से दूर रहें तथा जिस व्यक्ति को नशे की लत लग चुकी है वह योग व्यायाम करें और अपने मन को इतना मजबूत बनाएं कि वह अपने आप को नशे से दूर रख सके । उन्होंने  विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर समाज हित व देशहित में कार्य करने चाहिए वहीं युवाओं को खेलों में रुचि लेकर गांव स्तर पर स्टेडियम या खेल मैदान कबड्डी, क्रिकेट,वॉलीबाल,फुटबाल जैसी खेलें खेलनी चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि नशा तस्करी से सम्बन्धित किसी भी सूचना के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन न. 1933 पर काल करें व इसके अलावा अपने नजदीकी थाना, चौकी व नशा मुक्ति टीम को सूचना देकर नशा मुक्त समाज में अपनी भागीदारी निभाएं । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।

पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में मौजुद छात्राओं को उनके अधिकारों व महिला विरुद्ध अपराध के बारे सजग किया । उन्होने हेल्पलाइन नंबर-1091 और 181 व डायल 112 एप्प व दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें या अपने माता पिता को बताएं । अगर आपको अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होगी तो आप अपराधियों पर लगाम लगाने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं, ताकि वे दोबारा अपराध करने की न सोचें । डबवाली की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है । उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है ।

            इसी तरह साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधों को रोकने में सरकार, प्रशासन ही नहीं उपभोक्ता की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । ऐसे हमलों को रोकने में उपभोक्ताओं की सजगता और सतर्कता की बहुत बड़ी भूमिका होती है । साइबर अटैक से बचाव के लिए आवश्यक है कि उपभोक्ता, फोरम, वेबसाइट पर अपनी संवेदनशील जानकारी ईमेल आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर न करें । अपना पासवर्ड मजबूत रखें, कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले देखें कि वह वेबसाईट ठीक है या नहीं । उन्होंने कहा कि सिस्टम की सुरक्षा के लिए अपने सिस्टम को अपडेट करते रहें और भरोसेमंद सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें । उन्होंने बताया कि स्पैम मैसेज को खोलने से बचें और ओपन वाईफाई का इस्तेमाल न करें । साथ ही एक ही वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का प्रयोग करें । आप एक सुरक्षित नेटवर्क से जुडकर सावधानी और सजगता बरतकर साइबर हमले अथवा अपराध की गिरफ्त में आने से बच सकते हैं । इसी कड़ी में साइबर अपराधों से निपटने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 शुरू किया गया है । यदि आप इंटरनेट का उपयोग बैंकिंग से जुड़ी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते हैं, तो आपको अपने डिवाइस में साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एंटी वायरस को जरूर इंस्टॉल करना चाहिए । एक अच्छा एंटी वायरस आपको मैलवेयर और डाटा सिक्योरिटी बीच के खतरे से बचाने का काम करता है । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि बैंक कभी भी आपसे एटीएम कार्ड नम्बर, सी.वी.वी., यू.पी.आई., ओ.टी.पी. तथा पिन आदि की मांग नहीं करता है । किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन न. 1930 पर अपनी  शिकायत दर्ज कराएं और अपने नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दें । डबवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी डबवाली में जागरूकता कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक के साथ प्रभारी महिला थाना उप नि. कमला देवी, प्रभारी चौकी गोलबाजार उप नि. विजय सिंह, प्रधानाचार्य लक्षमण दास व अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices