हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत सिरसा नगर परिषद क्षेत्र में जागरूकता गतिविधियों का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र, सिरसा की वॉलिंटियर टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।
वॉलंटियर्स ने सबसे पहले स्थानीय स्ट्रीट वेंडर्स से बातचीत कर उन्हें स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया। टीम ने उन्हें बताया कि स्वच्छ स्थान न केवल ग्राहक आकर्षित करता है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक है। वॉलंटियर्स ने सडक़ किनारे दुकान लगाने वाले विक्रेताओं को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, कूड़े का उचित निपटान करने और ग्राहकों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
इसके बाद नेहरू युवा केंद्र की टीम ने शहर के विभिन्न प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट्स का दौरा किया। वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत करवाया गया। उन्होंने बच्चों को बताया गया कि घर, विद्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई रखना हर नागरिक का दायित्व है। विद्यार्थियों ने भी इस अभियान को आगे बढ़ाने और अपने परिवार व पड़ोस में स्वच्छता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।
टीम के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश सरकार के हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 को सफल बनाने में जनभागीदारी सबसे अहम है। यदि प्रत्येक नागरिक अपने स्तर पर जिम्मेदारी निभाए तो सिरसा सहित पूरा प्रदेश स्वच्छता में अग्रणी बन सकता है।



